दिल्ली के रंजीत नगर में छह साल की बच्ची से रेप, CCTV में दिखा आरोपी

बच्ची का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज जारी, एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची एक संदिग्ध के साथ जाती दिख रही

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्ची पड़ोस में लंगर खाने गई थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के रंजीत नगर में एक छह साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई. बच्ची के निजी अंगों पर चोटें भी पहुंचाई गई हैं. इस बच्ची का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची के परिवार के लोगों के मुताबिक बच्ची कल सुबह करीब नौ बजे पड़ोस में लंगर खाने गई थी. काफी देर बाद जब वह वापस लौटी तो उसके निजी अंगों से खून निकल रहा था. 

इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पता चला कि उसके साथ दुष्कृत्य किया गया है. बच्ची के पिता मजदूर हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें बच्ची एक संदिग्ध के साथ जाती दिख रही है.

दिल्ली महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और आरोपी को पकड़ने के लिए कहा है.दिल्ली महिला आयोग की टीम बच्ची से मिलने भी गई थी.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: IMF ने Terror Funding करने वाले Pakistan को जानते हुए भी क्यों की फंडिंग?
Topics mentioned in this article