व्हाट्सऐप एकाउंट हैक करके अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी छात्र दिप्तेश सालेचा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के हैकर ने नासिक के व्हाट्सऐप ग्रुप को बनाया निशाना
ओटीपी नंबर लेकर हैक किए व्हाट्सऐप एकाउंट
दिप्तेश सालेचा ने पुणे और मुंबई में भी लोगों को शिकार बनाया
मामले में शिकायतकर्ता डॉ मनीषा रौंदल ने बताया कि उनके मित्रों के अचानक फोन आने लगे कि तुम्हें क्या हो गया है?
क्यों इस तरह के मैसेज और तस्वीरें भेज रही हो? डॉक्टर को समझते देर नहीं लगी कि उनका व्हाट्सऐप नंबर हैक हो गया है...लेकिन कैसे?
नासिक पुलिस साइबर सेल ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू की तो हैकिंग के तार राजस्थान से जुड़ते मिले और मास्टरमाइंड निकला बी कॉम फायनल का छात्र दिप्तेश सालेचा.
नासिक शहर के पुलिस आयुक्त डॉ रवींद्रकुमार सिंगल ने बताया कि 24 साल के दिप्तेश सालेचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आयुक्त के मुताबिक हैक से पहले एक मैसेज आता था हैलो-हाय का. उसके बाद में दूसरा मैसेज आता ओटीपी शेयर करने का. चूंकि वह ग्रुप में से ही किसी जान पहचान वाले का नंबर होता था इसलिए लोग भरोसा कर ओटीपी नंबर शेयर कर देते थे. ओटीपी नंबर मिलते ही सामने वाले के सारे संपर्क आरोपी के फोन नंबर में आ जाते और वह उसे दूसरे नंबर से लोगों को परेशान करना शुरू कर देता.
पुलिस की मानें तो दिप्तेश ने नासिक के अलावा पुणे और मुंबई में भी लोगों को शिकार बनाया है. अकेले नासिक में उसने 31 लोगों को अपना शिकार बनाया है जिनमें 29 महिलाएं हैं.
दरअसल जब हम अपना मोबाइल हैंडसेट बदलने के बाद उसमें फिर से व्हाट्सऐप इंस्टाल करते हैं तो वेरिफिकेशन के लिए उस नंबर पर एक मैसेज आता है जिसमें ओटीपी नंबर लिखा होता है. वह नंबर डालने के बाद ही व्हाट्सऐप फिर से चालू हो पाता है. आरोपी उसी ओटीपी नंबर को मांगकर लोगों के एकाउंट हैक कर रहा था.
पुलिस का कहना है कि हैकिंग से बचने के लिए पहले तो किसी को भी अपना ओटीपी नंबर न बताएं, दूसरा व्हाट्सऐप एकाउंट सेटिंग में जाकर दो स्टेप वेरीफिकेशन कर एकाउंट सुरक्षित जरूर करें.
Featured Video Of The Day
Donald Trump को राष्ट्रपति बने 100 दिन होने वाले हैं, उनके कामकाज को कौन दे रहा है कितने नंबर?