राजस्थान: युवक-युवती के शव कुएं में मिले, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक के खेत के बीच खुदे कुएं से पानी पीने के दौरान युवती उसमें गिर गई, उसे बचाने के प्रयास में उतरे युवक की भी डूबने से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
सिरोही:

राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक-युवती के शव कुएं से मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मारवाड़ा खालसा गांव के खेत में बने एक कुएं में से युवक-युवती के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अर्जुन कुमार मेघवाल (27) और इनका कुमारी (19) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक के खेत के बीच खुदे कुएं से पानी पीने के दौरान युवती उसमें गिर गई, उसे बचाने के प्रयास में उतरे युवक की भी डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की बातचीत, बच्चों का ऐसे किया मार्गदर्शन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?
Topics mentioned in this article