राजा के मर्डर के बाद बुर्के में गुवाहाटी पहुंची थी सोनम... जानें 'मास्‍टरमाइंड' राज इंदौर से वापस क्‍यों भेजना चाहता था सिलिगुड़ी

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय पुलिस ने बताया है कि राजा रघुवंशी मर्डर का मास्‍टरमाइंड राज कुशवाहा है और इस साजिश में सोनम उसकी पार्टनर है. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस साजिश की शुरुआत राजा की शादी से ठीक पहले हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Raja Raghuvanshi Murder: शिलॉन्‍ग एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे लव एंगल था और इसके लिए राजा को रास्ते से हटाना था.
नई दिल्‍ली :

राजा रघुवंशी की हत्‍या ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. एक पति के रूप में राजा ने वो सबकुछ किया जो वो कर सकता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी पत्‍नी का मकसद शादी नहीं बल्कि उसका कत्‍ल है. इस मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि इस साजिश की शुरुआत राजा की शादी से ठीक पहले हुई थी. साथ ही पुलिस ने बताया है कि इस हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड राज कुशवाहा है और इस साजिश में सोनम उसकी पार्टनर है. 

शिलॉन्‍ग के एसपी विवेक ने इस चर्चित मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले तीनों हत्‍यारे राज के दोस्‍त हैं और इनमें से एक कजिन है. उन्‍होंने कहा कि यह मामला कॉन्‍ट्रैक्‍ट किलिंग की तरह नहीं है, लेकिन जांच जारी है. राज ने तीनों हत्‍यारों को खर्चे के लिए 50 हजार रुपये की राशि दी थी. तीनों ही हत्‍यारों ने राज का साथ दिया था. 

राजा हत्‍याकांड की बड़ी बातें 

  • फरवरी से आरोपी बना रहे थे सोनम को गायब करने का प्‍लान 
  • शादी के 11 दिन पहले शुरू हो गई थी राजा की हत्‍या की साजिश
  • 23 मई को आरोपियों ने हत्‍या की वारदात कों अंजाम दिया 
  • मास्‍टरमाइंड राज कुशवाहा, साजिश में सोनम पार्टनर
  • हत्‍या के बाद बुर्का पहनकर टैक्‍सी से गुवाहाटी पहुंची थी सोनम 
  • हत्‍या के बाद 25 मई से 8 जून तक इंदौर में ही थी सोनम  
  • सिलिगुड़ी से आरा तक बस और फिर लखनऊ तक ट्रेन से पहुंची 
  • सोनम ने लखनऊ से इंदौर तक का सफर बस में तय किया  
  • सोनम को विक्टिम कार्ड खेलने सिलिगुड़ी भेज रहा था राज 
  • आकाश के पकड़े जाने से घबराया राज, सोनम को घर फोन करने को कहा 

फरवरी से ही शुरू हो गई थी आरोपियों की प्‍लानिंग 

शिलॉन्‍ग के एसपी ने बताया कि इसी साल फरवरी के महीने से आरोपी इस बात की प्‍लानिंग कर रहे थे कि सोनम को गायब कैसे किया जाए. इसके लिए दो प्‍लान तैयार किए गए थे, जिनमें से एक में सोनम को नदी में कूदा हुआ दिखाया जाए और दूसरा किसी की हत्या की जाए और उसका शव जलाकर उसे सोनम का शव बताया जाए. हालांकि आरोपी अपने इन दोनों ही प्‍लान को अमली जामा नहीं पहना पाए. उन्‍होंने बताया कि राजा की हत्या का प्‍लान उसकी शादी से 11 दिन पहले बनाया गया था.   

उन्‍होंने बताया कि शादी के बाद सोनम और राजा गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे तो हत्‍यारे पहले से ही 19 मई को गुवाहाटी पहुंच गए थे. उनका प्‍लान राजा को गुवाहाटी में मार देने का था. हालांकि सोनम ने शिलॉन्‍ग और सोहरा जाने का प्लान बनाया हुआ था. इसलिए यह प्‍लान भी टाल दिया गया. 

सोनम ने आकाश को दिया खून से सना रेनकोट

उन्‍होंने बताया कि सभी नांगगृहाट पहुंचे. इसके बाद सभी आरोपियों ने राजा पर हमला किया और शव को ठिकाने लगा दिया. इस वारदात को 23 मई को दोपहर 2 बजे से 2 बजकर 18 मिनट के बीच हुआ. इसके बाद यह लोग मौके से चले गए.  

उन्‍होंने बताया कि सोनम ने अपना खून से सना रेनकोट आकाश को दिया था और आकाश ने रेनकोट और अपनी खून से सनी हुई शर्ट फेंक दी थी. 

Advertisement

हत्‍या के बाद बुर्के में गुवाहाटी पहुंची थी सोनम 

वापसी में एक स्कूटी को खुद सोनम चला रही थी. वहीं बीच में आकाश ने स्‍कूटी ले ली थी और उसके पीछे बैठ गई थी.  वहीं सोनम ने जो स्‍कूटी रेंट पर ली थी, उसे वापसी में आनंद चला रहा था.  

इसके बाद सोनम ने टैक्सी की और इसी बीच विशाल ने उसे बुर्का दिया जो विशाल को राज ने दिया था.  बुर्का पहनने के बाद सोनम टैक्‍सी से गुवाहाटी आई. 

Advertisement

गुवाहाटी से इस तरह से इंदौर पहुंची थी सोनम  

शिलॉन्‍ग एसपी ने बताया कि सोनम ने गुवाहाटी से बस ली और सिलीगुड़ी गई. इसके बाद सिलीगुड़ी से पटना और फिर पटना से उसने आरा के लिए बस ली. इसके बाद आरा से उसने लखनऊ के लिए ट्रेन ली और फिर लखनऊ से इंदौर बस से पहुंची.  

इसी बीच मेघालय में स्‍थानीय मीडिया ने एक टूरिस्ट गाइड का इंटरव्यू किया, जिसमें टूरिस्‍ट गाइड ने बताया कि उसने तीन लोगों को देखा था. जब इन लोगों को मीडिया के जरिए पता चला कि तीन लोगों की पहचान हो गई है, तब राज ने सोनम से कहा कि इंदौर से निकल जाओ. 

Advertisement

राज ने सोनम को सिलिगुड़ी जाने को कहा 

एसपी ने बताया कि राज ने सोनम से कहा था कि सिलीगुड़ी जाओ और वहां पहुंचकर खुद को विक्टिम बताओ और कहो कि तुम्‍हारा अपहरण हुआ है, लेकिन 8 जून को जैसे ही सोनम इंदौर से जा रही थी तो पुलिस ने आकाश का पकड़ लिया. पुलिस की कार्रवाई की जानकारी किसी तरह से राज को मिल गई, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि आकाश को किसने पकड़ा या किडनैप किया है.

उन्‍होंने बताया कि मेघालय और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में थी. इससे राज घबरा गया. उसने सोनम को कहा कि तुम जहां भी हो, तुरंत अपने परिवार को फोन करो और कहो कि तुम्हारा अपहरण हो गया है. इस तरह से यह पूरा मामला सामने आया. 

Advertisement

सोनम की मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी 

शिलॉन्‍ग एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे लव एंगल था और इसके लिए राजा को रास्ते से हटाना था. गुवाहाटी से लेकर हत्‍या के पहले आरोपियों ने तीन जगहों पर राज को मारने की कोशिश की थी. 

उन्‍होंने बताया कि सोनम की शादी उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ की थी. इसीलिए राजा की हत्‍या शादी के बाद की गई.  

उन्‍होंने कहा कि जिस दिन राजा का शव मिला था, तब 2 जून को सोनम इंदौर में ही थी. वह 25 मई से 8 जून तक इंदौर में ही थी. 

क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी. पुलिस अब सभी पांचों आरोपियों को मौका ए वारदात पर ले जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meeting: Alaska में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात में नहीं निकला कोई समझौता
Topics mentioned in this article