पंजाब : अमृतसर में गर्भवती पत्नी को बिस्तर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुखदेव सिंह ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद उसे जलाकर मार डाला, ढाई साल पहले हुई थी शादी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
अमृतसर:

पंजाब में अमृतसर के बाबा बकाला इलाके के बुल्ले नांगल गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 23-वर्षीया गर्भवती पत्नी को बिस्तर से बांधकर जिंदा जला दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुखदेव सिंह ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद उसे जलाकर मार डाला. उसने बताया कि सुखदेव ने अपनी पत्नी पिंकी को बिस्तर से बांध दिया और आग लगा दी. पिंकी छह महीने की गर्भवती थी और उसे जुड़वा संतान होने की उम्मीद थी.

गांव के सरपंच ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पीड़िता के घर तक पहुंचती तब तक उसकी जलने से मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि सुखदेव को गिरफ्तार कर उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

सुखदेव और पिंकी की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !
Topics mentioned in this article