पंजाब (Punjab) के मलेरकोटला जिले में रविवार को आम आदमी पार्टी के एक नगर पार्षद की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकबर को उस समय करीब से गोली मारी गई, जब वह जिम में थे. मलेरकोटला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीत कौर सिद्धू ने कहा, ''एक व्यक्ति जिम में घुसा और उन्हें (अकबर को) गोली मार दी.''
पुलिस ने कहा कि गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए. पुलिस ने कहा कि अब तक यह एक व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में अकबर जिम के अंदर एक अनजान शख्स की तरफ बढ़ते नजर आते हैं, जैसे ही अकबर उसके करीब पहुंचते हैं, हमलावर हथियार निकालकर उन पर गोली चला देता है.
पुलिस ने कहा कि हत्या में शामिल दो लोग मौके से फरार हो गए. हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है.
ये भी पढ़ें:
* अगर संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल में मौत होती है तो उसे कोविड मौत ही माना जाए: इलाहाबाद हाईकोर्ट
* UP के इनामी माफिया डॉन को नीतीश कुमार की पार्टी ने बनाया महासचिव, हत्या और लूट के दर्जनों मामले हैं दर्ज
* बड़ा सवाल- अर्पिता मुखर्जी या पार्थ चटर्जी, आखिर किसके हैं ये 50 करोड़ रुपये?
मुख्तार अंसारी के बेटे, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया