पंजाब: APP नेता ने ही करवाई थी पत्‍नी की हत्‍या, पुलिस ने प्रेमिका समेत 6 को किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लुधियाना:

पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल की पत्‍नी की हत्‍या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि आप नेता ने भाड़े के हत्‍यारों को अपनी पत्‍नी की हत्‍या के लिए सुपारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आप नेता, उसकी प्रेमिका और चार अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वारदात शनिवार रात का हुई थी. 

पुलिस के मुताबिक, लुधियाना के रूरका गांव के नजदीक शनिवार रात को आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल की पत्‍नी लिप्सी मित्तल की हत्‍या कर दी गई. दोनों लुधियाना-मलेरकोटला रोड स्थित एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डकैतों ने उनकी कार रूकवाई और धारदार हथियारों से मित्तल दंपति पर हमला किया. इस दौरान लिप्सी मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनोख मित्तल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

आप नेता और प्रेमिका गिरफ्तार 

इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. अनोख मित्तल एक व्‍यापारी भी है. 

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि अनोख की पत्नी को अपने पति के विवाहेतर संबंधों का पता चल गया था, जिसके बाद आरोपी पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्‍या की योजना बनाई. 

Advertisement

चार हत्‍यारे भी भी पुलिस गिरफ्त में 

पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा भाड़े के चार हत्‍यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी, सोनू सिंह और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी को भी गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अमृतपाल, गुरदीप और सोनू पास के गांव नंदपुर के रहने वाले हैं और सागरदीप ढंडारी कलां का रहने वाला है. 

Advertisement

इस बीच, इस गिरोह का सरगना गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी अभी भी फरार है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनोखे ने हत्यारों को 2.5 लाख रुपये देने का वादा किया था और 50,000 रुपये एडवांस दिए थे. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rajasthan Rain | Shashi Tharoor | Jaipur Coal Scam | Syria Violence | CM Yogi