कूरियर ब्वॉय बन युवती से किया रेप, दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू; जानें लेटेस्ट अपडेट

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर 22 वर्षीय एक आईटी पेशेवर के फ्लैट में घुस गया और उसके साथ रेप किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे के कोंढवा इलाके में हाई-प्रोफाइल सोसायटी में रेप मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है
  • पुलिस ने दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू की, जिनमें से एक आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था
  • 22 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने धोखे से घर में प्रवेश कर उसके साथ रेप किया
  • आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के लिए रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया, फिर सेल्फी लेकर धमकी दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पुणे:

पुणे की कोंढवा इलाके की हाई-प्रोफाइल सोसायटी में हुए रेप मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. अब इस मामले के दो संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. जिनमें से आरोपी एक सॉफ्टवेअर इंजीनियर युवती को पहले से जानता था.  22 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर दो संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने भावनात्मक रूप से उसे फंसाया और जबरन घर में प्रवेश कर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धोखे में रखकर विश्वास में लिया और मास्क पहन कर अपनी पहचान छिपाई.

सेल्फी लेकर धमकाया...

घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी और फरार हो गया. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की गहन छानबीन जारी है. डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल से उसके साथ सेल्फी ली, फिर उसे क्रॉप कर धमकी भरा मैसेज भेजा कि अगर उसने किसी को इस घटना की जानकारी दी, तो वह इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. हमने पीड़िता के फोन से यह क्रॉप की गई तस्वीर और धमकी भरा मैसेज बरामद किया है.

घटना की पूरी टाइमलाइन:

  •  शाम 7:15 बजे: पीड़िता अपने फ्लैट का दरवाजा खोलती है. दरवाज़े पर एक व्यक्ति खड़ा होता है जो खुद को डिलीवरी एजेंट बताता है.
  • वह कहता है कि बैंक से पार्सल आया है और उसे रिसीव करने के लिए एक रसीद पर साइन करना होगा.
  • जब महिला पेन लाने अंदर जाती है, तभी वह व्यक्ति अचानक फ्लैट के अंदर घुस आता है और दरवाजा अंदर से बंद कर लेता है.
  • इसके बाद वह महिला के चेहरे पर कोई रासायनिक पदार्थ स्प्रे करता है और रेप करता है.
  • रात 8:30 बजे: महिला को होश आता है, उसे कुछ गलत होने का एहसास होता है और वह तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचना देती है.

पीड़िता डेटा साइंस में बीई डिग्रीधारी है और कोंढवा की एक हाईराइज़ सोसायटी में अपने छोटे भाई के साथ किराए के फ्लैट में रहती है. पीड़िता एक आईटी कंपनी में 2022 से काम कर रही है. मूल रूप से वह और उसका भाई अकोला के रहने वाले हैं. घटना के वक्त उसका भाई अकोला गया हुआ था और वह घर पर अकेली थी. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और डिलीवरी एजेंट्स की वैधता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Advertisement

कैसे दिया हैवानियत को अंजाम: कूरियर डिलीवरी का बहाना

पुणे के कोंढवा इलाके की इस हाई-राइज सोसायटी में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे यह घटना हुई. आरोपी ने खुद को ‘कूरियर डिलीवरी एजेंट' बताया और बैंक से जुड़े दस्तावेज देने का झांसा दिया. शिकायत के मुताबिक उसने साइन कराने के लिए पेन मांगा, जैसे ही युवती कलम लेने मुड़ी, वह तेजी से फ्लैट के अंदर घुस आया और उसने तेजसी दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया.

Advertisement

युवती को किया बेहोश, सेल्फी ली और छोड़ा धमकी भरा मैसेज

इसके बाद से रेप किया, युवती को होश करीब एक घंटे बाद यानी रात साढ़े आठ बजे आया. पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के लिए कोई स्प्रे या रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल किया. बाद में पता चला कि आरोपी ने युवती के बेहोश रहने के दौरान उसके फोन से एक सेल्फी ली थी और फोन में मैसेज छोड़ गया कि उसने उसकी तस्वीरें ले ली हैं. धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. उसने लिखा, “मैं फिर आऊंगा.”

Advertisement

घटना के बाद मेडिकल जांच और केस दर्ज

होश में आने पर युवती ने तुरंत इस बारे में परिजनों को पूरी बात बताई और फिर पुलिस को सूचना दी. पीड़िता एक निजी आईटी कंपनी में काम करती है. घटना के वक्त उसका भाई भी किसी काम से बाहर गया हुआ था, इसलिए वह अकेली थी.
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म के लिए सजा) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस, कई टीमें बनाकर दबिश

पुणे पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि जांच के लिए टीमें बनाई गईं। फोरेंसिक टीमें भी सक्रिय रहीं, उन्होंने पीड़िता के नाक और मुंह के नमूने लिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कोई केमिकल या नशीला स्प्रे तो नहीं इस्तेमाल किया गया. साथ ही फ्लैट, सोसायटी और गेट मैनेजमेंट ऐप के रिकॉर्ड खंगाले गए।

पहले से जानता था आरोपी? दो संदिग्धों से पूछताछ

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि यह भी देखा जाएगा कि क्या सोसायटी के सुरक्षा गार्डों ने लापरवाही बरती, जिससे आरोपी इतनी आसानी से अंदर घुस गया. पुलिस ने सोसायटी प्रबंधन को भी सतर्क रहने को कहा है.

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी को लेकर मारपीट बर्दाश्त नहीं: CM Devendra Fadnavis | Top Story
Topics mentioned in this article