पत्नी के चरित्र पर था शक, पुणे में IT इंजीनियर पति ने अपने ही 3 साल के बेटे का गला रेता

पुणे पुलिस को आरोपी चंदननगर के पास जंगल में नशे की हालत में मिला. पुलिस ने जब उससे पूछा कि उसका बेटा कहां है, तो उसने बताया कि उसने बेटे को मार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे:

पुणे से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईटी इंजीनियर पिता माधव टीकेटी ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अपने ही साढ़े तीन साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शहर के चंदननगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि टीकेटी परिवार मूल रूप से विशाखापत्तनम का रहने वाला है. माधव टीकेटी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते रहते थे. शुक्रवार को झगड़े के बाद पति अपने बच्चे को लेकर घर से चला गया. फिर चंदननगर के जंगल में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

रात में घर वापस नहीं आने पर उसकी पत्नी ने चंदननगर थाने में पति और बेटे के लापता होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उसमें देखा गया कि शख्स अपने बेटे के साथ घर से निकलने के बाद एक बार मैं जाकर बैठा, फिर वहां से रात 12.30 बजे निकल गया. इसके बाद वो सुपरमार्केट में भी देखा गया.

अगले दिन सुबह शख्स चंदननगर के पास जंगल में नशे की हालत में मिला. पुलिस ने जब उससे पूछा कि उसका बेटा कहां है, तो उसने बताया कि उसने बेटे को मार दिया है. जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को बच्चे का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?