लव मैरिज की तो पुणे में 'धड़क' स्टाइल में फूटा परिवार का गुस्सा, दामाद से मारपीट, बेटी को जबरन उठाया

लव मैरिज से नाराज लड़की के परिवार ने पति विश्वनाथ गोसावी की जमकर पिटाई की और उनकी पत्नी प्राजक्ता गोसावी का अपहरण कर लिया. फिल्‍म धड़क स्‍टाइल में हमले के बाद 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विश्वनाथ गोसावी और प्राजक्ता गोसावी ने हाल ही में शादी की थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे जिले के खेड़ तालुका के खरपुड़ी गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर हमला हुआ.
  • युवक विश्वनाथ गोसावी की पिटाई की गई और युवती प्राजक्ता गोसावी का अपहरण कर लिया गया।.
  • पुलिस ने इस मामले में प्राजक्ता की मां, भाई समेत कुल पंद्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:

महाराष्‍ट्र के पुणे जिले में धड़क फिल्म की याद दिलाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर कुछ लोगों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर हमला कर दिया. इस दौरान युवक की जमकर पिटाई की गई और युवती की अपहरण कर लिया गया. अब इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें लड़की की मां और भाई सहित अन्‍य लोग शामिल हैं. साथ ही अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और युवती का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. 

यह घटना पुणे जिले के खेड़ तालुका के खरपुड़ी गांव की है. विश्वनाथ गोसावी और उनकी पत्नी प्राजक्ता गोसावी ने हाल ही में भागकर शादी कर ली थी. दोनों ही प्रेम विवाह के बाद खरपुड़ी में साथ रह रहे थे. हालांकि उनकी इस शादी से परिवार के ही कुछ लोग बेहद नाराज थे.  

विश्‍वनाथ की पिटाई, प्राजक्‍ता का अपहरण

रविवार की शाम को प्राजक्‍ता के परिवार वाले खरपुड़ी गांव पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने विश्वनाथ गोसावी की जमकर पिटाई की और इसके बाद प्राजक्ता का अपहरण कर अपने साथ ले गए.  

इस मामले में खेड़ पुलिस स्टेशन में प्राजक्ता के भाई, मां और अन्य सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. 

प्राजक्‍ता का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्राजक्ता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और इलाके में इस घटना की काफी चर्चा है. 

अंतरजातीय विवाह के कारण यह मुद्दा और अधिक संवेदनशील हो गया है.  यही कारण है कि फिलहाल खारपुड़ी इलाके में पुलिस ने अतिरिक्‍त सुरक्षा तैनात कर दी है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "घटना की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच जारी है और संबंधित आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." 

Featured Video Of The Day
Gandhinagar Violence: दंगाइयों को Yogi के अंदाज में जवाब | Gujarat Bulldozer Action | Syed Suhail