पुणे जिले के खेड़ तालुका के खरपुड़ी गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर हमला हुआ. युवक विश्वनाथ गोसावी की पिटाई की गई और युवती प्राजक्ता गोसावी का अपहरण कर लिया गया।. पुलिस ने इस मामले में प्राजक्ता की मां, भाई समेत कुल पंद्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.