दिल्ली के निजामुद्दीन में सरेआम फायरिंग, दुकान मालिक घायल, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. पुलिस के उन्हें फोन करके किसी ने एक शख्स को गोली लगने की सूचना दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में सरेआम हुई फायरिंग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज के सामने देर रात फायरिंग की घटना हुई जिसमें एक दुकान मालिक घायल हुआ.
  • फायरिंग की वजह दुकान खाली कराने को लेकर चल रहा विवाद बताया गया है जो लगभग पंद्रह दिन पुराना था.
  • घायल दुकानदार फुरकान को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में देर रात फायरिंग होने की घटना सामने आई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि ये घटना मरकज के सामने हुई है. फायरिंग में एक दुकान मालिक को गोली लगी है जिसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकान खाली करने को लेकर विवाद की वजह से ये फायरिंग की गई है. 

दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. पुलिस के उन्हें फोन करके किसी ने एक शख्स को गोली लगने की सूचना दी थी. चश्मदीदों के मुताबिक, दुकानदार फुरकान पर एहसान नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और कुछ साथियों के साथ मिलकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. 

जांच में पता चला है कि करीब पांच राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.गंभीर रूप से घायल फुरकान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि उनको शुक्रवार रात करीब 11 बजे फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया कि यह विवाद लगभग 15 दिन पहले दुकान खाली कराने को लेकर शुरू हुआ था.

Featured Video Of The Day
Trade Tariff पर भारत को आंख दिखा रहे Trump जरा खुद भी देख लें आईना!
Topics mentioned in this article