UP: सुलतानपुर जेल में बंद दो भाईयों की ‘संदिग्ध परिस्थिति’ में मौत, 24 पन्नों की जांच रिपोर्ट में खुलासा

जेल अधिकारियों ने जांच अधिकारी को बताया कि कथित आत्महत्या स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे तथा विचाराधीन कैदियों की विसरा रिपोर्ट भी जांच अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सुलतानपुर की जिला मजिस्ट्रेट कृतिका ज्योत्सना ने जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है.
सुलतानपुर:

सुलतानपुर की एक जेल में दो विचाराधीन कैदियों की कथित आत्महत्या की मजिस्ट्रेट जांच से पता चला है कि उनकी मौत ‘‘संदिग्ध परिस्थतियों'' में हुई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दो विचाराधीन कैदी मनोज रैदास उर्फ मंजू (21) और उसके चचेरे भाई विजय पासी उर्फ करिया (19) के शव 21 जून, 2023 को अमहट जिला जेल में एक पेड़ से फंदे से लटके हुए पाए गए थे.

जेल अधिकारियों ने दावा किया था कि दलित समुदाय से आने वाले दोनों कैदियों ने ‘‘अवसाद'' के कारण आत्महत्या की, लेकिन इसके विपरीत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सपना त्रिपाठी ने 24 पन्ने की जांच रिपोर्ट में पाया कि उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई और यह साबित नहीं हुआ कि कैदियों की मौत अवसाद के कारण हुई थी.

जिला जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों के इसी वर्ष जून में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या करने के मामले में जांच अधिकारियों ने जेल अधिकारियों को दोषी ठहराया है. रिपोर्ट पिछले सप्ताह जिला न्यायाधीश को सौंपी गई थी.

जेल अधिकारियों ने जांच अधिकारी को बताया कि कथित आत्महत्या स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे तथा विचाराधीन कैदियों की विसरा रिपोर्ट भी जांच अधिकारी को उपलब्ध नहीं कराई गई.

जांच के दौरान जेल कर्मचारियों, कैदियों, पीड़ितों के परिवार के सदस्यों और एक चिकित्सक सहित लगभग 20 गवाहों के बयान दर्ज किए गए.

सुलतानपुर की जिला मजिस्ट्रेट कृतिका ज्योत्सना ने जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने इसकी सामग्री साझा करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे रिपोर्ट की प्रति मिल गई है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मनोज रैदास और विजय पासी को उनके 48 वर्षीय पड़ोसी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिनकी इसी साल 26 मई को उनके घर के बाहर सोते समय हत्या कर दी गई थी. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की थी.

तत्कालीन सुलतानपुर जेल अधीक्षक उमेश सिंह के अनुसार दोनों कैदियों के शव पेड़ से लटकते पाए जाने के बाद उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया था, जिन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया और कुछ भी असामान्य नहीं मिला.

Advertisement

सिंह ने कैदियों के शरीर पर किसी तरह के गहरे चोट के निशान पाए जाने से इनकार किया और कहा कि दोनों ने आत्महत्या की है. उन्होंने यह भी कहा कि जिला मजिस्ट्रेट की जांच में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया. सिंह वर्तमान में वाराणसी में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO : शिवराज चौहान ने सिर पर रखा हाथ तो मोहन यादव ने छूए पैर, MP में ऐसे हुआ सत्ता का 'ट्रांसफर'

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट
Topics mentioned in this article