तिहाड़ जेल में कैदियों का हुआ झगड़ा, 20 साल के एक कैदी की मौत, CCTV में कैद हुई वारदात

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक 22 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे तिहाड़ की जेल नम्बर 5 में 2 कैदी आपस में भिड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें 20 साल के एक कैदी की मौत हो गई. कैदियों का यह झगड़ा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. झगड़ा दो कैदियों के बीच हुआ था, मारपीट के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. 

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक 22 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे तिहाड़ की जेल नम्बर 5 में 2 कैदी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को मुक्के मारे. मारपीट में 20 साल का समीर खान नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट लगी. समीर लूट के एक मामले में जेल में बंद था. 

समीर खान को दूसरे कैदियों की मदद से जेल के अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना
Topics mentioned in this article