मुरादाबाद: खनन माफिया के हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल, 1 महिला की मौत, लापता पुलिसकर्मी भी मिले

मुरादाबाद पुलिस 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी. पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस करके जसपुर में दाखिल हो गया. जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस और खनन माफिया में मुठभेड़
मुरादाबाद:

मुरादाबाद में खनन माफिया (Mining Mafia) का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला किया गया. 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं लापता पुलिसकर्मी भी मिल चुके हैं. मुरादाबाद पुलिस 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी. पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस करके जसपुर में दाखिल हो गया. जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.

इस दौरान फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों को बंधक बना लिया गया. डीआईजी शलभ माथुर (DIG Shalabh Mathur) के मुताबिक मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) के दो पुलिस कर्मी लापता बताए जा रहे थे. जिसके बाद लापता पुलिस वाले मिल गए. जबकि फायरिंग में घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में महिला की मौत

पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर (Moradabad Range DIG Shalabh Mathur), एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे. साथ ही जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया. उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी समझाने में लगे हैं.

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी