सीसीटीवी कैमरे में अपहरणकर्ता देखा गया और फिर उसे ढूंढ लिया गया.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस के पश्चिम जिला इलाके में दो बच्चों पांच साल के लड़के और दो साल की लड़की का कथित तौर पर पीएस मायापुरी इलाके से दोपहर करीब 2.30 बजे अपहरण कर लिया गया. यह घटना तब हुई जब वे खेल रहे थे और माता-पिता काम पर गए थे. पुलिस ने बच्चों को ढूंढ लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चों की मां घरेलू नौकरानी है और पिता छोटी प्राइवेट नौकरी करते हैं. थानेदार मायापुरी, एएसआई नरेंद्र व हेड कॉन्सटेबल पिंटू की देखरेख में टीम गठित की गई. कई सीसीटीवी स्कैन किए गए.
तकनीकी निगरानी के माध्यम से दोनों बच्चे ढूंढ लिए गए और माता-पिता को सौंप दिए गए. पकड़े गए आरोपी का नाम अजय पुत्र चंद्रमणि है जो कि 31 वर्ष का है. वह प्राइवेट कार की सफाई का काम करता है. आगे की जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न