कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम से किडनैप की गई बच्ची को पुलिस ने खोजा, CCTV ने आरोपी तक पहुंचाया

पुलिस ने आरोपी युवक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि हमने बच्ची का अपहरण पालने के लिए किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वृंदावन के गौरीगोपाल आश्रम से 5 साल की बच्ची का अपहरण हुआ जिसे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बरामद किया
  • बच्ची के अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिली
  • बच्ची का अपहरण करने वाला युवक मध्य प्रदेश का निवासी लकी पुत्र बबलू है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी के वृंदावन कोतवाली इलाके के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरीगोपाल आश्रम से अपरहण हुई पांच साल की बच्ची को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्ची का अपहरण करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बच्ची का अपहरण कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम गौरी गोपाल से किया था. ये अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

CCTV फुटेज से बच्ची तक पहुंची पुलिस

इस सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की काफी मदद की. नतीजतन पुलिस बच्ची को सुरक्षित खोज पाईं. दरअसल अलीगढ़ जनपद के टप्पल के रहने वाले रामकुमार की पत्नी और मां 12 नवंबर को वृंदावन घूमने आए थे. पत्नी सोनिया और मां प्रसिद्ध गौरी गोपाल आश्रम में घूमने चले गए. उसी दौरान एक अज्ञात युवक मौका पाकर उसकी पांच वर्षीय बेटी जया को उठाकर कर ले गया. कुछ देर बाद जब मां सोनिया को उसकी बेटी नहीं मिली तो उन्होंने आसपास ढूंढने के बाद पुलिस को सूचना दी.

किडनैपर ने पुलिस को क्या कुछ बताया

पुलिस ने शहर की गौरी गोपाल आश्रम और सड़को पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया, जिसमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. इसके बाद युवक के हुलिए के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए बच्ची को रेलवे लाइन कच्चे रास्ते से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के अपहरण करने वाले अभियुक्त लकी पुत्र बबलू निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है.

Featured Video Of The Day
मंदिरों के हाल पर Pakistan सरकार से नाराज पूर्व Cricketer Danish Kaneria ने की Gautam Adani की तारीफ