श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस को छतरपुर और महरौली के जंगल में मिली कई हड्डियां

पुलिस को सर्च के दौरन एक बड़ी हड्डी मिली जो देखने में शरीर की Femur Bone लग रही थी. दरअसल ये वो हड्डी है जिसे Thigh Bone जांघ की हड्डी कहा जाता है, ये हड्डी बहुत मजबूत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

जंगल से मिली हड्डियों पर कट के निशान मिले हैं.

नई दिल्ली:

श्रद्धा मर्डर केस के बारे में जिसने भी सुना वो डर के मारे सहम गया. अब इस मामले में पुलिस तमाम सबूतों को जुटाने में लगी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंगल से मिली हड्डियों पर कट के निशान मिले हैं. हड्डियों को देखने पर ऐसा लग रहा है कि जैसे कि इन्हें तोड़ा गया हो. ये जानकारी दिल्ली के छतरपुर जंगल और महरौली जंगल में मिली हड्डियों के जरिए जुटाई गई.

आरोपी आफताब के कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस की टीम 16 नवम्बर को 3 बार उस जगह पर पहुंची थी जहाँ आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंकने का दावा किया. पुलिस की टीम 16 नवम्बर की सुबह करीब 6 बजे छतरपुर के जंगल में पहुंची जहाँ पुलिस को सर्च के दौरान कुछ हड्डियां मिली. वहीं दूसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम सुबह करीब 9 बजे महरौली के जंगल एरिया 100 फुटा रोड पर पहुंची ,जहां पुलिस को सर्च के दौरान जो मिला उससे पुलिस भी हैरान थी.

पुलिस को सर्च के दौरन एक बड़ी हड्डी मिली जो देखने में शरीर की Femur Bone लग रही थी. दरअसल ये वो हड्डी है जिसे Thigh Bone जांघ की हड्डी कहा जाता है,ये हड्डी बहुत मजबूत होती है. वहीं तीसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम छतरपुर एनक्लेव के पास जंगल एरिया और मेट्रो पिलर के पास जंगल एरिये में पहुंची. जहां पुलिस को सर्च के दौरान Redius-Ulna, Patella और Femur आदि हड्डियां मिली. अब आपको बताते हैं ये कौन शरीर की कौन सी हड्डी होती हैं.

Advertisement

Redius-Ulna उसे कहते हैं जो हाथ की कलाई और कोनी के बीच की हड्डी होती है,ये हड्डी भी बहुत मजबूत होती है

Advertisement

Patella - ये वो हड्डी है जिसे नी कैप भी कहते हैं.

सबसे बड़ी बात ये भी है की इन हड्डियों पर किसी बड़े तेजधार हथियार के कट के निशान भी मिले हैं. शुरुआत में ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने इसको काटने और तोड़ने की कोशिश की हो. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की जो हड्डियां पुलिस को मिली हैं वो किसकी हैं, क्या ये हड्डियां श्रद्धा की हैं या फिर किसी और की. इस बारे मेंं तभी मालूम हो पाएगा जब डीएनए जांच की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस : फ्लैट से हथियारनुमा वस्तु समेत मिले कई अहम सुराग, सख्ती के बाद सच उगल रहा आफताब

Advertisement

ये भी पढ़ें : "ड्रग्स बेचता था आफताब, रात में भी आते थे ग्राहक" : मारपीट के बाद मदद करने वाले शख्स से श्रद्धा ने बताया था