बंबिहा गैंग के मुख्य गैंगस्टर मान जेतो के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

तीन गैंगस्टर गोली लगाने से घायल, उनके पास से हथियार बरामद; गैंगस्टरों के लारेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े होने का शक

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ गांव गढ़ी सिसाना के खेतों में हुई.
नई दिल्ली:

बंबिहा गैंग के मुख्य गैंगस्टर मान जेतो के हत्यारों के साथ हरियाणा के सोनीपत की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद चार गैंगस्टरों को पकड़ लिया गया है. इन में से तीन गैंगस्टर गोली लगाने से घायल हो गए हैं. उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. इन गैंगस्टरों के लारेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े होने का शक है. मान जेतो की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. 

यह मुठभेड़ गांव गढ़ी सिसाना के खेतों में हुई. एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद चेतन, मंजीत, जगबीर और ओजस नाम के चार बदमाशों को पकड़ लिया. चेतन, ओजस और मंजीत को पैर में गोली लगी है.

गिरफ्तार बदमाश चेतन, मंजीत और जगबीर गांव गढ़ी सिसाना के रहने वाले हैं और ओजस रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल प्रियवर्त फौजी नाम का गैंगस्टर भी गढ़ी सिसाना गांव का ही रहने वाला है. 

सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Economy 2025: गुजरात से आगे कैसे निकल गयी यूपी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article