पटना वेटरनरी कॉलेज फायरिंग: क्रिकेट में हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए कैंपस में घुस मारी छात्र को गोली

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के वेटरनरी कॉलेज परिसर में कुछ कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से एक छात्र घायल हुआ था.
  • गोलीबारी की घटना बाहरी युवकों के साथ क्रिकेट खेलते हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें दो से तीन राउंड फायरिंग की गई.
  • फायरिंग के दौरान मयंक के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार में पिछले कई दिनों से अपराध की घटनाएं बढ़ती जाती है. राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम 5 से 6 बजे के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हॉस्टल के पास अचानक से गोलीबारी होने लगी. इस घटना में मयंक कुमार, जो मेडिकल विभाग का दूसरे सेमेस्टर का छात्र है, गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही गोलीबारी की खबर फैली वैसे ही हड़कंप मच गया.

क्रिकेट खेलते समय हुआ हमला

इस मामले की जानकारी के अनुसार, मयंक अपने दोस्तों के साथ कॉलेज ग्राउंड में ही क्रिकेट मैच खेल रहा था. कुछ दिन पहले उसका बाहरी युवकों से खेल को लेकर कोई विवाद हुआ था. बस उसी रंजिश की वजह से मंगलवार को कुछ युवक कॉलेज परिसर में अंदर घुस आए और छात्रों से कहासुनी के बाद दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी.  फायरिंग के दौरान मयंक के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया.

फायरिंग से कैंपस में भगदड़

गोली की आवाज सुनते ही कैंपस में भगदड़ मच गई. छात्र-छात्राएं डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने बताया कि बाहरी युवक पीछे के गेट से परिसर में घुसे थे. घटना स्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. मयंक को प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फोरेंसिक लैब (FSL) की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

FIR दर्ज, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस घटना ने कॉलेज प्रशासन के सुरक्षा बंदोबस्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र और अभिभावक सुरक्षा को लेकर चिंतित है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जांच तेज़ी से जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Periods पर शर्मिंदा करना बंद करो! जानिए वो सच जो हर पुरुष और महिला को जानना चाहिए ।Shubhankar Mishra