पटना के वेटरनरी कॉलेज परिसर में कुछ कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से एक छात्र घायल हुआ था. गोलीबारी की घटना बाहरी युवकों के साथ क्रिकेट खेलते हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें दो से तीन राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान मयंक के हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया.