बिहार में DGP आवास से महज 200 मीटर दूर तनिष्क शोरूम में शनिवार शाम को दिनदहाड़े लूट ने सनसनी फैला दी है. चार बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और हथियारों के बल पर गहने और कर्मचारियों के 6 मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश शोरूम के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.
शोरूम चोरी का बेउर जेल से क्या कनेक्शन
डीजीपी के घर के नजदीक तनिष्क शोरूम में लूटपाट के तार बेउर जेल से जुड़े हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस ने जेल में कल देर रात छापेमारी की है. पुलिस की टीम कल देर रात जेल पहुंची और कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 15 अपराधी को उठाया है.और पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि बेउर जेल में बैठा सरगना इस घटना का मास्टरमाइंड हो सकता है.
लूट के सीसीटीवी वीडियो में क्या दिखा
इस लूट के सिलसिले में ही पटना से लेकर वैशाली तक पुलिस की 6 दिन छापेमारी कर रही है. पुलिस कई इनपुट पर काम कर रही है. राज्य के डीजीपी के घर के नजदीक तनिष्क शोरूम को लूटे जाने मामले में सीसीटीवी सामने आ गया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से बेखौफ़ अपराधी मुंह में रुमाल बांधकर हाथ में पिस्तौल लेकर घुस रहे हैं और खुलेआम शोरूम में लूटपाट कर रहे हैं.