संपत्ति विवाद को लेकर हैदराबाद में देर रात दो परिवारों के बीच मारपीट हुई, गोलियां चलीं, पथराव किया गया और लाठियां चलीं. मीर चौक इलाके में हुई यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फोन में कैद हो गई. विजुअल्स में लाठियों से लैस महिलाएं और दोनों परिवारों के सदस्य आपस में बहस करते हुए दिख रहे हैं. इन दोनों परिवारों का फिर से आमना-सामना होने और इनके बीच फिर विवाद होने से रोकने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
विवाद अरफात और वकील मोहम्मद अली के परिवारों के बीच हुआ जिसने बाद में हिंसक झड़प का रूप ले लिया.
अरफात ने कथित तौर पर मीर चौक इलाके में एक घर खरीदा था. जब उसने उस घर में प्रवेश करने की कोशिश की तो उसके पड़ोसी मोहम्मद अली ने उसे रोक लिया. उसने उन्हें बताया कि संपत्ति पर विवाद है और मामला अदालत में है. अरफात ने पिछले हफ्ते वकील के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
बीती रात जब अरफात ने घर में घुसने की कोशिश की तो मोहम्मद अली और उसके परिवार ने उन्हें फिर रोक लिया. यह तकरार सड़क पर लड़ाई में बदल गया. इस झड़प के दौरान वकील मोहम्मद अली ने हवा में गोलियां चलाईं. दोनों परिवार के सदस्यों ने मारपीट की और कथित तौर पर एक-दूसरे पर पत्थर फेंके.
पुलिस ने कहा कि मारपीट में शामिल लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.