वर्ली में पारिवारिक कलह में बुजुर्ग ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी गोली मार किया सुसाइड

बुजुर्ग शख्स ने पिछले तीन महीनों से घर का खाना भी छोड़ दिया था और पारिवारिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग राजमनोहर नंपल्ली ने अपनी पत्नी लता नंपल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार सुसाइड कर लिया. घटना सिद्धार्थ नगर स्थित पंकज मॅन्शन इमारत में सुबह 5:30 से 6:45 बजे के बीच हुई. पुलिस के अनुसार, राजमनोहर का अपने बेटे के साथ अक्सर झगड़ा होता था और पत्नी लता हमेशा बेटे का पक्ष लेती थी.

आपसी कलह में मर्डर और सुसाइड

इसी बात से तंग आकर राजमनोहर ने अपनी पत्नी को गोली मार खुद भी सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीनों से उन्होंने घर का खाना भी छोड़ दिया था और पारिवारिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था. घटना के दौरान आरोपी ने देसी कट्टे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राजमनोहर वर्ली में इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग का व्यवसाय चलाते थे.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

मृतक के भतीजे अभिषेक, जो धारावी में रहते हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से ई-साक्ष ऐप के माध्यम से घटनास्थल का पंचनामा किया, जिसमें एक देसी रिवॉल्वर, दो पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वर्ली पुलिस ने मृतक आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने ये देसी हथियार कहां से और कैसे हासिल किए. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों की 'एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट' (ADR) भी दर्ज की है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में NIA को बड़ी कामयाबी, फिदायीन हमलावर उमर का सहयोगी गिरफ्तार | Breaking News