महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, रिसर्च स्कॉलर गिरफ्तार

कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी वाई-फाई-वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा था, और यह बताने की कोशिश कर रहा था कि वह मुंबई से सामग्री पोस्ट कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

महाराष्ट्र साइबर अपराध शाखा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अहमदनगर के एक विश्वविद्यालय के 29 वर्षीय पीएचडी छात्र को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ को 14 अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए एक विशेष ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति महिलाओं और महिला पत्रकारों को गाली देने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के हैंडल का भी इस्तेमाल कर रहा था.

अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी वाई-फाई-वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा था, और यह बताने की कोशिश कर रहा था कि वह मुंबई से सामग्री पोस्ट कर रहा है.

उन्होंने बताया कि साइबर शाखा ने ट्वीट का तकनीकी विश्लेषण किया और पाया कि आरोपी इसे अहमदनगर जिले के रहूरी स्थित महात्मा फूले कृषि विश्वविद्यालय से पोस्ट कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक साइबर टीम शुक्रवार को अहमदनगर गई और शनिवार को कुछ संदिग्धों पर छापेमारी की.

उन्होंने बताया कि साइबर टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और आगे की जांच के लिये उन्हें लेकर मुंबई आई. उन्होंने बताया कि जांच दल ने बाद में मामले के मुख्य आरोपी को विश्वविद्यालय से गिरफ्तार किया तथा दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया.

Advertisement

गेस्ट टीचर ने सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, विश्वविद्यालय ने की कार्रवाई

Featured Video Of The Day
UNGA 2025: Bhuvan Ribhu ने UNGA में बाल अधिकारों और बाल विवाह समाप्त करने की लड़ाई पर क्या कहा?
Topics mentioned in this article