नोएडा : जिम के बाहर कार में बैठा था युवक, बाइक सवार अपराधियों ने बरसाई 5 राउंड गोलियां, मौत

फायरिंग की सूचना मिलने पर कोतावली 39 की पुलिस टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग कर दिनदहाड़े युवक की हत्या की.
नई दिल्ली:

नोएडा के सेक्टर 104 में एक युवक की दिनदहाड़े मारकर हत्या कर दी गई. कोतावली 39 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 104 की हाजीपुर मार्केट में कार में बैठे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और युवक पर 5 राउंड गोली चलाकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के कारण लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. 

फायरिंग की सूचना मिलने पर कोतावली 39 की पुलिस टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक युवक का नाम सूरजभान है और वह सेक्टर 100 स्थित ब्लुवर्ड सोसाइटी में रहता था. वह रोजाना सेक्टर 104 में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने आता था और एक्सरसाइज के बाद वो अपनी गाड़ी में बैठकर ही प्रोटीन ड्रिंक पीता था. 

शुक्रवार को भी वह अपनी कार में ड्रिंक पी रहा था और तभी बाइक पर सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. 5 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. 

Featured Video Of The Day
DND Flyway पर नहीं देना होगा TOLL, Supreme Court ने ठुकराई याचिका | NDTV India
Topics mentioned in this article