नोएडा : लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

पुलिस ने मुठभेड़ में कुल तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी फरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नोएडा:

कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के कथित सदस्यों के साथ गौतबुमद्ध नगर जिला स्थित बीटा-2 थाने की पुलिस की मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ में कुल तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी फरार हैं.

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात बीटा-2 थाने की पुलिस जांच कर रही थी तभी रात करीब एक बजे चुहरपुर अंडरपास के पास आरोपी कार में सवार होकर आते दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वे गोली चलाते हुए भागने लगे.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि दोनों घायल बदमाशों की पहचान अर्जुन निवासी उत्तराखंड व बॉबी निवासी सियाना बुलंदशहर के रूप में हुई है.

झारखंड : बदमाशों को पकड़ने गए दारोगा को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

डीसीपी ने बताया कि इनके अलावा पुलिस ने रोहित उर्फ भूरी निवासी उत्तराखंड को भी गिरफ्तार किया है जबकि इनके दो साथी मौके से फरार होने में सफल हुए. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के ऊपर लूटपाट के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न प्रांतों में दर्ज है. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का अपराध स्वीकार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को कैब में लिफ्ट देते हैं और बाद में उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार, तीन देसी तमंचे, 9000 रुपये नकद, पेचकस व हथौड़ा आदि बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस अंतर्राज्यीय गिरोह के छह अन्य सदस्यों को एक्सप्रेस-वे थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था.

दिल्ली : स्पेशल सेल और कुख्यात बदमाश के बीच एनकाउंटर, कॉन्स्टेबल पर चलाई थी गोली

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन आरोपियों ने दो दिन पूर्व ही भारतीय खेल प्राधिकरण में कार्यरत व्यक्ति से लूटपाट की थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article