यूपी : पालतू बिल्ली की मौत पर पड़ोसी पर था शक, उसके 30 कबूतरों को मार डाला

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को तहरीर के आधार पर आबिद, रुखसार बानो तथा माना बानो के खिलाफ धारा 428 के तहत मामला दर्ज किया. कुमार ने बताया कि मृत कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना इलाके के एक मोहल्ले में पड़ोसी के पाले गये 30 कबूतरों को जहरीला दाना खिलाकर मारने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले वारिस अली पक्षी प्रेमी हैं और उन्होंने 78 कबूतर पाले थे. उन्होंने बताया कि पड़ोसी आबिद ने वारिस पर आरोप लगाया कि उसने उसकी पालतू बिल्‍ली मार दी, हालांकि बाद में बिल्ली वापस आ गयी. उन्होंने कहा कि इसके बाद कबूतरों की मौत का मामला सामने आया.

कुमार ने बताया कि वारिस अली ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बिल्ली की रंजिश में पड़ोसी आबिद ने 17 जनवरी को दाना में जहर मिलाकर उनके कबूतरों को खिला दिया, जिसके चलते 30 कबूतरों की मौत हो गयी तथा 35 से अधिक कबूतर बीमार हो गये जबकि बीमार कबूतरों का उपचार चल रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को तहरीर के आधार पर आबिद, रुखसार बानो तथा माना बानो के खिलाफ धारा 428 के तहत मामला दर्ज किया. कुमार ने बताया कि मृत कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article