कानपुर के आश्रम में नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर से गैंगरेप, लड्डू में नशा मिलाकर खिलाया; पुजारी समेत 4 पर आरोप

महिला का आरोप है कि जब वह आश्रम में पहुंची तो आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ मिला लड्डू खिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ गैंगरेप किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला का आरोप है कि नशीला लड्डू खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 30 साल की ताइक्‍वांडो खिलाड़ी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. राष्‍ट्रीय स्‍तर की ताइक्‍वांडो खिलाड़ी ने कानपुर के गोविंद नगर इलाके में स्थित एक आश्रम में गैंगरेप का आरोप लगाया है. यह घटना जनवरी में हुई थी लेकिन गुरुवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सामने आई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और इस घटना  के वीडियो के सोशल मीडिया पर होने की भी जांच की जा रही है. 

महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि एक बुजुर्ग शख्‍स ने उसे एक दुकान दिलवाने का वादा किया था और कहा था कि इसके लिए कुछ प्रभावशाली लोगों से मिलना होगा जो कि दुकान के लिए जगह दिलाने में मदद कर सकते हैं. महिला ने आरोपियों ने विश्‍वास कर लिया. 

28 जनवरी की है घटना

महिला का आरोप है कि जब वह आश्रम में पहुंची तो आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ मिला लड्डू खिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी. यह घटना 28 जनवरी की है.

पुजारी सहित 4 लोगों पर आरोप

पीड़िता ने गुरुवार को डीसीपी साउथ से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि बुजुर्ग व्‍यक्ति के साथ ही आश्रम के मुख्‍य पुजारी और अन्‍य दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. साथ ही कहा कि आरोपियों ने उसका एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी थी. 

हालांकि इस मामले में आश्रम के पुजारी का कहना है कि जिस दिन घटना का आरोप लगाया गया है उस दिन वे प्रयागराज में कुंभ में थे. 

Featured Video Of The Day
Mumbai News: महीने के 40-50 लाख कमाता था सरकारी अधिकारी, तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड