प्रतीकात्मक फोटो.
नागपुर:
महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नागपुर पुलिस ने बाल पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) के संबंध में छह मामले दर्ज किए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. नागपुर पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ये प्राथमिकी मंगलवार को वाडी, सदर, मनकापुर, अजनी और यशोधरा नगर थानों में दर्ज की गईं.
इसमें बताया गया कि साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पांच थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से बाल पोर्नोग्राफी सामग्री अपलोड की गई थी.
पुलिस ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज किए गए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: China से निकला नया वायरस खतरनाक है या साधारण बुखार?