नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.
कोहिमा:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चुनावी राज्य नगालैंड के कोहिमा जिले में मणिपुर सीमा के पास स्थित एक जगह से एक करोड़ रुपये नकदी के साथ एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.
निगरानी दल के सदस्यों ने खुजामा अंतरराज्यीय जांच चौकी पर मणिपुर में पंजीकृत एक वाहन की तलाशी लेते हुए नकदी बरामद की.
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने पूरी तरह सबस्क्राइब FPO वापस लिया, निवेशकों के पैसे लौटाएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त शनवास सी ने बताया कि नियमानुसार आयकर विभाग ने नकदी अपने कब्जे में ले ली है.
उन्होंने कहा कि यह राशि किसी राजनीतिक दल के लिए थी या नहीं, इसका अभी पता नहीं लगाया जा सका है और जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces














