मुजफ्फरपुर: थाने से ही चोरी हो गया शराब लदा वाहन, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के मल टोली गांव से 65 लीटर शराब के साथ इस वाहन को जब्त किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रामपुर हरी थाना परिसर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पुलिस थाने में रखा गया शराब से लदा वाहन चोरी हो गया. पुलिस ने कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के मल टोली गांव से 65 लीटर शराब के साथ इस वाहन को जब्त किया था. जब्ती के बाद वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया था. लेकिन, अब यह वाहन शराब समेत गायब हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

थाना परिसर से भरा वाहन चोरी होने की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल, रामपुर हरी थाना पुलिस गायब वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है. अभी तक चोरी के पीछे के कारणों या संदिग्धों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि जब पुलिस परिसर के पास खड़ा ट्रक तक नहीं बच पाया तो पुलिस अपराधियों से निर्दोषों को कैसे बचा पाएगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Supreme Court में हुई सुनवाई का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar