26 जनवरी के हाईअलर्ट के बीच गाजीपुर में महिला की हत्या, मर्डर के बाद बैग में भरकर फेंका शव

शुरुआती जांच में यह भी पता लगा कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला, गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर थी, तो वही 26 जनवरी की सुबह एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश पुलिस को बरामद हुई. शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि महिला की उम्र तकरीबन 20 से 35 साल के बीच में है.

शुरुआती जांच में यह भी पता लगा कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला, गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी.

पुलिस के मुताबिक सुबह 4:00 बजे के आसपास पुलिस को एक बैग में आग लगे और बैग में जली हुई लाश होने की जानकारी मिली.

पुलिस की 4 टीमे इस पूरे मामले की जांच कर रही है वही दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जली हुई जगह से सबूत जुटाने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है.

गाजीपुर इलाका दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है एक तरफ जहां रिपब्लिक डे परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए वहीं यूपी बॉर्डर के पास ही बैग में जली लाश मिलना दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.

Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया