मर्डर के आरोपी ओलंपियन सुशील पहलवान ने अब तिहाड़ जेल में मांगा TV, पहले मांगा था प्रोटीन

 सुशील कुमार तिहाड़ के जेल नंबर 2 के एक हाई सुरक्षा सेल में बंद है. हालांकि, उसे अभी जेल के अंदर जेल मैन्यूल के हिसाब से अखबार मुहैय्या करवाया जा रहा है लेकिन TV की डिमांड पर अभी तिहाड़ प्रशासन ने कोई फैसला नही लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुशील कुमार तिहाड़ के जेल नंबर 2 के एक हाई सुरक्षा सेल में बंद है.
नई दिल्ली:

जूनियर पहलवान सागर राणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने तिहाड़ जेल प्रशासन से TV की डिमांड की है. सुशील कुमार ने तिहाड़ प्रशासन को खत लिखकर कहा है कि वो अपनी सेल  में इसलिए TV चाहता है ताकि देश दुनिया मे क्या चल रहा है, वह सब TV पर देख सकें. खासकर कुश्ती के बारे में, इसलिए उसने परसों खत लिखकर तिहाड़ प्रशासन से टीवी देने की गुहार लगाई है. 

सुशील कुमार तिहाड़ के जेल नंबर 2 के एक हाई सुरक्षा सेल में बंद है. हालांकि, उसे अभी जेल के अंदर जेल मैन्यूल के हिसाब से अखबार मुहैय्या करवाया जा रहा है लेकिन TV की डिमांड पर अभी तिहाड़ प्रशासन ने कोई फैसला नही लिया है.

इससे पहले भी सुशील ने जेल प्रशासन से हाई प्रोटीन की डिमांड की थी, जिसे कोर्ट और जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया था.

सागर धनखड़ मर्डर केस : क्राइम के वक्त सुशील के साथ था पहलवान गौरव, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके दोस्तों का पहलवान सागर राणा को लाठियों से पीटते वक्त के एक वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब सामने आया था. उस तस्वीर में खून से लथपथ सागर जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है. गंभीर पिटाई की वजह से पहलवान की बाद में मौत हो गई थी. सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था.
 

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत