मुंबई के कांदिवली इलाके में तीन दिन पहले हुई फायरिंग एंड मर्डर केस में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक भी बरामद कर लिया है. शुक्रवार की रात हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए थे. आरोप है कि फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौका -ए वारदात फरार हो गए थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उनके भागने का दृश्य रिकॉर्ड हो गया.
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम सोनू पासवान और सूरज गुप्ता हैं. मुंबई के कांदिवली इलाके के लालजी पाड़ा में दो गुटों में हुए झगड़े में इन लोगों ने गोली चलाई थी.
पुलिस के मुताबिक, स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने 5 राउंड गोली चलाई थी, जिसमें अंकित यादव नाम के युवक की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य जख्मी हुए थे. रात 12 बजे के करीब हुई इस वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस के मुताबिक फायरिंग करते समय दोनों नशे में थे. ये लोग वहां से भागकर बोरीवली रेलवे स्टेशन पहुंचे, फिर वहां से गुजरात के बिलीमोरा चले गए थे. पुछताछ में पता चला है कि सोनू पासवान का झगड़ा वहां के एक मोंटू यादव से हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आए थे लेकिन मोंटू यादव थोड़ी देर पहले ही वहां से निकल गया था. ये भी पता चला है कि आरोपी पासवान ने बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए अप्लाई किया था.