चलती ट्रेन में Ludo खेलते वक्त विवाद के बाद 2 भाइयों ने कर दी पैसेंजर की पिटाई, VIDEO वायरल

जांच के दौरान बोरीवली पुलिस ने पाया कि घटना में शामिल तीनों यात्री मुंबई महानगरीय क्षेत्र में स्थित नालासोपारा और भयंदर इलाकों के निवासी हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे भयंदर से चर्चगेट की यात्रा कर रहे थे.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई में एक उपनगरीय ट्रेन में बुधवार को लूडो (Ludo) खेलने को लेकर हुई बहस के बाद दो भाइयों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन में सुबह करीब 11.30 बजे हुई.

बोरीवली के सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों मोबाइल फोन पर लूडो गेम खेल रहे थे. खेल के दौरान, उनमें से एक ने दूसरे खिलाड़ी को अपनी कोहनी से धक्का दिया, जिससे उनके बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद जुड़वां भाइयों ने साथी यात्री को पीटना शुरू कर दिया.''

ट्रेन के डिब्बे में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जांच के दौरान बोरीवली पुलिस ने पाया कि घटना में शामिल तीनों यात्री मुंबई महानगरीय क्षेत्र में स्थित नालासोपारा और भयंदर इलाकों के निवासी हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे भयंदर से चर्चगेट की यात्रा कर रहे थे.''

अधिकारी ने कहा कि बोरीवली जीआरपी ने उनकी पहचान कर ली है और उनके खिलाफ धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article