मुंबई : नाबालिग पुनर्वास केंद्र से छह लड़कियां फरार, अज्ञात लोगों पर अपहरण का केस दर्ज

गोवंडी पुलिस (Govandi Police) ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. लड़कियां 11 तारीख को सुबह 3 से 4 बजे के बीच भागी हैं. लड़कियों ने छात्रावास की सीमेंट की खिड़की को तोड़ा उसके बाद लोहे के ग्रिल को टेढ़ा कर फरार हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई के नाबालिग पुनर्वासन केंद्र से छह लड़कियां फरार हो गई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां गोवंडी में एक नाबालिग लड़कियों के पुनर्वास केंद्र से छह नाबालिग लड़कियां फरार हो गई हैं. इस मामले में गोवंडी पुलिस (Govandi Police) ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि लड़कियां 11 तारीख को सुबह 3 से 4 बजे के बीच भागी हैं. पुलिस के मुताबिक लड़कियों ने पहले छात्रावास की सीमेंट की खिड़की को तोड़ा उसके लोहे के ग्रिल को टेढ़ा कर फरार हो गईं. पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को सुबह घटना के बारे में पता चला है. लड़कियां नाबालिग हैं, इसीलिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. फरार लड़कियों की पहचान कर ली गई है.

 ये भी पढ़ें: 

पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी

Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan
Topics mentioned in this article