मुंबई : NCB ने जब्त किए 120 करोड़ रुपये मूल्य का 50 किलो MD ड्रग्स, ‘एअर इंडिया’ के पूर्व पायलट समेत 2 गिरफ्तार

सोहेल गफ्फार ने कुछ साल पहले मेडिकल कारणों से पायलट का जॉब छोड़ दिया था. अधिकारियों के मुताबिक ये कार्टेल 225 किलो MD drugs मार्केट में वितरित कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जांच में पता चला है कि मुंबई और जामनगर दोनों एक ही ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा है.
मुंबई:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई की एक गोदाम से 50 किलो ‘मेफेड्रोन' (MD ड्रग्स) बरामद किया है. एनसीबी ने इस सिलसिले में ‘एअर इंडिया' के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. इस गिरोह का सरगना पहले भी मैंड्रेक्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. इससे पहले गुजरात के जामनगर से 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. मामले में एक पायलट भी आरोपी है.

जांच में पता चला है कि मुंबई और जामनगर दोनों एक ही ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा है. कुल बरामदगी 60 किलो की है, जिसकी कुल कीमत 120 करोड़ रुपये के बराबर है. गिरफ्तार आरोपी सोहेल गफ्फार USA से पायलट की ट्रेनिंग ले चुका है. वह पहले एयर इंडिया में काम कर चुका है.

सोहेल गफ्फार ने कुछ साल पहले मेडिकल कारणों से पायलट का जॉब छोड़ दिया था. अधिकारियों के मुताबिक ये कार्टेल 225 किलो MD drugs मार्केट में वितरित कर चुका है. उसमें से अभी तक 60 किलो बरामद हो चुका है.

Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir