पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए शख्स ने फाड़े पासपोर्ट के पन्ने, गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था, लेकिन जब वह बृहस्पतिवार रात भारत वापस आया, तो मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने पाया कि उसके पासपोर्ट के वे कुछ पृष्ठ गायब थे, जिन पर उसकी नवीनतम यात्रा संबंधी वीजा टिकट होना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी ने विवाहेतर संबंधों को छुपाकर रखने के लिए फाड़े थे पासपोर्ट के पन्ने. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई:

विदेश यात्रा की बात पत्नी के छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट से कुछ पन्ने फाड़ने के आरोप में 32 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी अपने विवाहेतर संबंधों को छुपाकर रखना चाहता था, लेकिन वह इस बात से स्पष्ट रूप से अनजान था कि पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था, लेकिन जब वह बृहस्पतिवार रात भारत वापस आया, तो मुंबई हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने पाया कि उसके पासपोर्ट के वे कुछ पृष्ठ गायब थे, जिन पर उसकी नवीनतम यात्रा संबंधी वीजा टिकट होना चाहिए था.

पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह पत्नी को यह बताकर अपनी प्रेमिका से मिलने विदेश गया था कि वह किसी काम के लिए देश में ही यात्रा पर जा रहा है. जब उसकी पत्नी को शक हुआ और उसने उसे फोन किया, तो व्यक्ति ने उसका फोन नहीं उठाया और अपनी पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए उसने पासपोर्ट से पन्ने हटा दिए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को धोखाधड़ी और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Constitution Club of India Election पर Rajiv Pratap Rudy और Sanjeev Baliyan ने क्या कहा? | Exclusive