मुंबई: झोंपड़ी से 35 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवा मेफेड्रोन बरामद, एक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 35 लाख रुपये मूल्य की 350 ग्राम मेफेड्रोन और 1.15 लाख रुपये नकद बरामद किए

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बांद्रा के भरत नगर क्षेत्र स्थित एक झोंपड़ी से रविवार सुबह 35 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवा मेफेड्रोन बरामद की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान समीर सलीम शेख (37) के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 35 लाख रुपये मूल्य की 350 ग्राम मेफेड्रोन और 1.15 लाख रुपये नकद बरामद किए. व्यक्ति के खिलाफ स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जितना Loan मिला, उससे ज्यादे का नुकसान हो गया | IMF Loan
Topics mentioned in this article