मुंबई : कैश वैन से करोड़ों लूटकर फरार होनेवाला ड्राइवर 2 साथियों संग गिरफ्तार, 2.25 करोड़ रुपये बरामद

पुलिस के अनुसार लूट की 80 फीसद राशि की रिकवरी हो चुकी है और आगे की जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर यूपी में हत्या,  हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे कई संगीन गुनाह दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर यूपी का रहने वाला है.
मुंबई:

मुंबई के गोरगांव में इसी महीने की 5 तारीख को एक एटीएम कैश वैन के ड्राइवर ने अपने साथियों संग  2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे. पुलिस तफ्तीश में पता चला कि कैश वैन का ड्राइवर मौका देखकर पहले कैश वैन लेकर भागा फिर एक जगह खड़ी कर उसमें से रुपये लेकर फरार हो गया.

इस वारदात से मुंबई पुलिस हिल गई और फौरन हरकत में आ गई. नॉर्थ रीजन के एडिशनल CP वीरेंद्र मिश्रा के मुताबिक वारदात को सुलझाने के लिए 8 टीमें बनाई गई थी और आखिरकार ड्राइवर उदय भान सिंह को वसई से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर यूपी का रहने वाला है.  कैश वैन से 2 करोड़ 80 लाख और 50 हजार रुपये लेकर वैन को गोरेगॉव एमटीएनएल के पास छोड़कर वो ऑटो रिक्शा की मदद से नालासोपारा की तरफ फरार हो गया था. पुलिस ने इस चोरी में उसका साथ देने वाले दूसरे आरोपी आकाश यादव को मुम्बई तथा ऋषिकेश सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार  किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 करोड़ 25 लाख 70 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार लूट की 80 फीसद राशि की रिकवरी हो चुकी है और आगे की जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर यूपी में हत्या,  हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे कई संगीन गुनाह दर्ज हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण