बाबा सिद्दीकी को अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया? पुलिस ने 4,590 पेज की चार्जशीट में बताया

12 अक्टूबर 2024 की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में 3 शूटर्स ने एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्धकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया. मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

आरोप पत्र के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची. अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं.

चार्जशीट में बाबा की हत्या के पीछे के तीन मुख्य कारण 

  • सलमान खान से करीबी
  • अनुज थापन की आत्महत्या का बदला
  • बिश्नोई गैंग की सुप्रीमेसी स्थापित करने और अपना खौफ बढ़ाने के लिए

भगोड़े गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए 'आतंक का माहौल बनाने' के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आदेश दिया था.

Photo Credit: Baba Siddique X

हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है.

चार्जशीट में 88 गवाहों के बयान दर्ज

चार्जशीट में 180 गवाहों के बयान का जिक्र है. इसमें धारा 180 बी.एन.एस.एस. के तहत 74 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं धारा 183 बी.एन.एस.एस. के तहत 14 लोगों के बयान हैं. मामले में अब तक 5 पिस्टल्स, 6 मैगजीन और 84 राउंड कारतूस जब्त किए गए हैं. साथ ही 35 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि उसने सभी 29 आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए हैं. अपराध शाखा ने मुंबई में विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया.

गिरफ्तार किए गए 26 आरोपियों में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और उसके साथी शामिल हैं. पुलिस ने उन सभी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले उन पर हत्या के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

कई राज्यों में सक्रिय है लॉरेंस बिश्नोई का गैंग

जांच अधिकारियों ने पूर्व में अदालत को बताया था कि अपराध में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका स्थापित नहीं हुई है. रिमांड सुनवाई के दौरान, पुलिस ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक अलग गिरोह चला रहा है, जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में सक्रिय है.

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक गिरोह के सरगना के रूप में अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने नवंबर में कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अनमोल बिश्नोई की मौजूदगी के बारे में सूचित करने के बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित अन्य मामलों में वांछित अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था.

लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई दोनों को 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

Advertisement

गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में 'लुकआउट सर्कुलर' जारी किया गया था.

12 अक्टूबर 2024 की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में 3 शूटर्स ने एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्धकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के तीन आरोपी शुभम लोनकर, जिशान अख़्तर और मुख्य मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई अभी भी फरार हैं.

Featured Video Of The Day
Buldhana Hair Loss: Maharashtra के बुलढाणा में गंजेपन की रहस्यमय बीमारी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article