निर्दयी मां ने जन्म देते ही कर दिया 50 हजार रुपये में अपने बच्चे का सौदा, दो आशा वर्कर समेत 5 गिरफ्तार

असम पुलिस को शक है कि नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का यह गोरखधंधा अस्पताल में काफी पहले से चल रहा है. पहले भी कई बच्चों का सौदा किया जा चुका है. इसमें कई और आशा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का शक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के शिवसागर जिले में एक नवजात बच्चे को 50 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. मां ने ही किया था अपने बच्चे का सौदा.
  • नवजात बच्चे की मां ने बिना शादी के बच्चे को जन्म दिया था. सिविल अस्पताल में दो आशा कार्यकर्ताओं की मदद से बच्चे को बेचने का आरोप है.
  • पुलिस ने नवजात बच्चे की मां, उसकी मां, चाची, दो आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा खरीदने वाले दंपति को हिरासत में लिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

असम में एक नवजात बच्चे को 50 हजार रुपये में बेचने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और दो आशा वर्कर्स समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बच्चा खरीदने वाले दंपति को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं पर इससे पहले भी नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का शक है. 

असम के शिवसागर जिले के सिविल अस्पताल में 22 साल की एक युवती ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था. युवती की शादी नहीं हुई है. उसने 23 जून को बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद उस बच्चे को 50 हजार रुपये में एक दंपति को बेच दिया गया. इसमें अस्पताल में काम करने वाली दो महिला आशा कार्यकर्ताओं की मिलीभगत बताई जा रही है. 

छुट्टी मिलने से पहले ही बेच दिया बच्चा

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नवजात को बेचने से पहले ही चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को इस मामले की जानकारी मिल गई थी. कमिटी के सदस्यों ने अस्पताल जाकर युवती को समझाने की कोशिश की कि वह अपने नवजात बच्चे को न बेचे. लेकिन इसके बावजूद बच्चे का सौदा कर दिया गया. युवती के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही बच्चे को बेच दिया गया. जिस दंपति को बच्चा बेचा गया, वो चराइदेव जिले में सपेखाती के रहने वाले हैं. उनके कोई संतान नहीं है.

दो आशा वर्कर समेत 5 गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की तरफ से शिवसागर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात की मां, उसकी मां, चाची और दो आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिस दंपति ने बच्चा खरीदा था, उसे भी हिरासत में लिया गया है. बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. 

Advertisement

पहले भी नवजात बच्चे बेचने का शक

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में आशा कार्यकर्ताओं की मिलीभगत सामने आ रही है. वो इससे पहले भी इस तरह से नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त को अंजाम दे चुकी हैं. पुलिस को शक है कि नवजात बच्चों को खरीदने-बेचने के इस गोरखधंधे में कई और आशा कार्यकर्ता शामिल हो सकती हैं. उनकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में लगातार हो रही हत्या, Tejashwi ने कही ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article