असम के शिवसागर जिले में एक नवजात बच्चे को 50 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. मां ने ही किया था अपने बच्चे का सौदा. नवजात बच्चे की मां ने बिना शादी के बच्चे को जन्म दिया था. सिविल अस्पताल में दो आशा कार्यकर्ताओं की मदद से बच्चे को बेचने का आरोप है. पुलिस ने नवजात बच्चे की मां, उसकी मां, चाची, दो आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा खरीदने वाले दंपति को हिरासत में लिया गया है.