कहते हैं कि मां की अपने बच्चे में जान बसती है, जब भी बच्चा रोता है या फिर उसे चोट लगती है तो सबसे ज्यादा दर्द मां महसूस करती है. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो मां की ममता को ठीक उलट काम कर पूरे समाज को शर्मसार कर देती हैं. ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है, जिसमें एक मां ने अपनी 11 साल की बेटी को महज 10 हजार रुपये के लिए बेच दिया, जिसके बाद उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया.
कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
दरअसल ये मामला 9 साल पुराना है.पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को कुछ हजार रुपये के लालच में बेच दिया, जिसके बाद उसे अलवर के एक गांव लाया गया. राजस्थान के इसी गांव में बच्ची का शोषण हो रहा था. इस मामले में दो साल पहले महिला को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अलवर की एक कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुनाई है और 5.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
9वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ मिलकर कारोबारी पति का मर्डर, कटे कान से खुला राज
ये थी पूरी कहानी
ये मामला साल 2016 का है, जब तत्कालीन सदर थाना इंचार्ज कैलाश चौधरी को 7 अगस्त, 2016 को देह व्यापार की एक सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि गाजूकी गांव में बिल्लो नाम की एक महिला एक बच्ची को तस्करी कर लाई है और वहां उससे जबरन गलत काम कराया जा रहा है. पुलिस ने छापेमारी की और बच्ची को आरोपी महिला के घर से बरामद कर लिया. पूछताछ में 11 साल की बच्ची ने बताया कि उसे 6 महीने पहले कोलकाता से यहां लाया गया था और उससे जबरन देह व्यापार करवया जा रहा है. इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू हुई. कोर्ट ने 26 जुलाई, 2019 को इस महिला को 5 साल की सजा सुनाई. इसी महिला बिल्लो ने बताया था कि बच्ची की मां ने ही उसे बेचा था.
ऐसे गिरफ्तार हुई आरोपी मां
मामले की जांच के दायरे में बच्ची की मां आई और आखिरकार वारंट निकला, इसके बाद पुलिस ने 14 अगस्त, 2023 को बच्ची की मां को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. मामला करीब दो साल तक कोर्ट में चला और आखिरकार 2 अगस्त 2025 को कोर्ट ने आरोपी मां को भी दोषी करार दिया. कोर्ट ने उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं लोग बच्ची को बेचने वाली मां को कोस रहे हैं.