यूपी : सुल्तानपुर जिले में अंधविश्वास के चलते मां ने बेटे की फावड़े से की हत्या

यूपी के सुल्तानपुर जिले में अंधविश्वास के चक्कर में पड़ एक मां ने खुद के ठीक होने के लिए अपने ही बेटे की बलि दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गांव का मामला.
सुल्तानपुर:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला ने कथित रूप से अंधविश्वास के चलते अपने चार माह के बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धनऊडीह गांव की निवासी मंजू (35) ने पूर्वाह्न करीब नौ बजे अंधविश्वास के चलते अपने चार माह के बेटे को फावड़े से काट दिया.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिला अक्सर बीमार रहती थी और अपनी बीमारी से निजात पाने के लिए उसने कथित रूप से अंधविश्वास में बेटे की बलि दे दी. सूत्रों के अनुसार, मंजू का पति कानपुर में मजदूरी करता है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने वीजा समाप्त हो चुके 3 विदेशियों को पकड़ा, भीड़ ने किया हमला

ये भी पढ़ें : अपहरण के आरोपी ने पकड़े जाने पर कहा कि निःसंतान मामा को गिफ्ट देना चाहता था बच्चा: पुलिस

ये भी पढ़ें : बिहार के सीवान में पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mobile Games: मोबाइल गेमिंग के बढ़ते क्रेज के पीछे क्या है कारण? | Tech With TG
Topics mentioned in this article