एक घंटे तक आती रही अनजान नंबरों से Miss Call... फिर अचानक से खाते से निकल गए 50 लाख

पीड़ित ने फोन उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई. इसके बाद अलग- अलग नम्बर से कई बार फोन आते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

पीड़ित ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी , लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई.

नई दिल्ली:

दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स के साथ जालसजी का अनोखा मामला सामने आया है. शख्स के अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि पीड़ित ने किसी से ओटीपी तक साझा नहीं किया था. फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए. मामला 13 नवम्बर का है. जानकारी के अनुसार जब पीड़ित अपने घर पर था उसी समय उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से कॉल आया. पीड़ित ने फोन उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई. इसके बाद अलग- अलग नम्बर से कई बार फोन आते रहे. जिसमें कुछ मिस्ड कॉल थी. हालांकि पीड़ित ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई.

ये भी पढ़ें- भोपाल में हिस्ट्रीशीटर ने गैंग संग जीप के बोनट पर किए खतरनाक स्टंट, वीडियो भी आया सामने

पीड़ित का कहना है कि ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा. उसके बाद उसको फोन पर एक मैसेज आया. जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. मैसेज खाते से करीब 50 लाख निकालना का था. व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस जांच कर रही है. डीसीपी सायबर सेल के मुताबिक पीड़ित को ओटीपी मिला था, चूंकि मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला.

Advertisement
Topics mentioned in this article