UP के अमेठी में शौच के लिए गई दलित लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, दुर्गा पूजा में डीजे बजाने वाले युवक मोनू ने तीन अक्टूबर को उसकी 15 साल की बेटी के साथ कथित तौर पर उस समय बलात्कार किया, जब वह रात करीब नौ बजे शौच के लिए खेत में गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी ने लड़की को धमकी भी दी थी.
अमेठी:

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि गांव में पीड़िता के ही घर के सामने दुर्गा पूजा का पंडाल लगा था.

पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, दुर्गा पूजा में डीजे बजाने वाले युवक मोनू ने तीन अक्टूबर को उसकी 15 साल की बेटी के साथ कथित तौर पर उस समय बलात्कार किया, जब वह रात करीब नौ बजे शौच के लिए खेत में गई थी.

पिता के अनुसार, आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा और यही कारण है कि उसने घटना की शिकायत फौरन नहीं की थी. सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal Flood: Mandi-Manali Tunnel पर भीषण Landslide, 300 लोग 3 दिन से फंसे | Kachehri