मेरठ मर्डर केस : पुलिस को गुमराह कर रहे... सौरभ की मां ने लगाया मुस्कान के माता-पिता पर आरोप

Meerut Murder Case: मुस्कान पिछले नवंबर से ही सौरभ राजपूत को मारने की प्लानिंग कर रही थी. साहिल अंधविश्वासी था. पुलिस ने देखा उसके कमरे में तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर बनी हुई थी. एक तरफ बीयर और शराब की बोतलें भी रखी हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Saurabh Rajput Murder Case: बाएं सौरभ राजपूत, बीच में मुस्कान और दाएं साहिल शुक्ला

यूपी के मेरठ में (Meerut Murder) मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत (पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी) की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. दोनों से पूछताछ के आधार पर कई बड़े खुलासे हुए हैं. कल से मुस्कान के परिजन कैमरे पर आकर बयान दे रहे थे कि उनका दामाद अच्छा था और बेटी को फांसी की सजा होनी चाहिए. अब सौरभ राजपूत के परिजनों ने मुस्कान के माता-पिता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जो बयान दिया था कि उन्हें घटना के बारे में पहले से नहीं पता था, वह पूरी तरह गलत है.

पुलिस को गुमराह कर रहे ; सौरभ की मां

सौरभ की मां रेणु देवी ने कहा कि मुस्कान के माता-पिता ने जो कहा कि उन्हें घटना के बारे में नहीं पता था तो वो पूरी तरह पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. सच तो ये है कि मां को अपराध के बारे में पहले ही पता था. खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ही वे पुलिस थाने गए. रेणू देवी ने ये भी कहा कि छह साल की बेटी को सौरभ की मौत के बारे में पता था.  मां ने ये भी कहा कि कुछ लोगों से ये भी पता चला है कि वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी कि पापा ड्रम में हैं.

बच्ची को जानकारी नहीं थी : पुलिस

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, इस बारे में बच्ची के परिवारवालों ने उसे बता दिया होगा या मुस्कान परिवारवालों को घटना की कहानी सुना रही होगी, तब ये बच्ची वहीं मौजूद होगी. बच्ची को इस बारे में कुछ पता नहीं था. वैसे पुलिस मुस्कान और साहिल को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी.

Advertisement

साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था- पुलिस

पूछताछ के दौरान मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. ये भी बात जांच में सामने आई है कि साहिल शुक्ला बहुत ज्यादा अंधविश्वासी था.

Advertisement

मरी हुई मां का नाम लेकर मुस्कान ने साहिल को मर्डर के लिए तैयार किया

पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि साहिल की मां का निधन हो चुका है. और मुस्कान ने इसका फायदा उठाया. उसने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट पर एक फर्जी आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी से कहा कि तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित  हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. मुस्कान ने साहिल के अंधविश्वासी होने का फायदा उठाकर ऐसा अनुभव कराया कि वह उसकी मरी हुई मां से बात कर सकती है. यही नहीं मुस्कान ने अपने दोस्तों से इस बात की जानकारी भी ली थी कि उसे ऐसी जगह के बारे में बताएं जहां पूजा करने के बाद सामान दबाया जा सके. मुस्कान के दिमाग में था कि ऐसी जगह मिल जाए जहां वह सौरभ की हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ सके. जब मुस्कान को पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने मुर्गा काटने के बहाने से चाकू खरीदा और बेहोशी की दवा भी ली और हत्या को अंजाम दिया. 

Advertisement

सौरभ ने मुस्कान के लिए अपना घर छोड़ दिया था

मुस्कान को पता था कि सौरभ के उसके परिवारवालों से संबंध अच्छे नहीं है, क्योंकि सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज की और साथ में रहने के लिए अपना घर छोड़ दिया था. इसके साथ ही सौरभ दो साल से बाहर रह रहा था. उसे लगा कोई नहीं पूछेगा लेकिन उसकी प्लानिंग में एक कमी रह गई. दरअसल, हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए और सौरभ का मोबाइल अपने साथ ले गए. वहीं से उन्होंने सौरभ की बहन चिंकी से व्हाटसऐप मैसेज पर बात की. जाहिर है बहन को अपने भाई से बातचीत का तरीका मालूम था. होली को लेकर बात हुई थी. इसके बाद भी बहन बात करती रही, लेकिन मैसेज पर जवाब मिलता, फोन करने पर नहीं. इसी से बहन को शक हुआ. परिवारवालों तक बात पहुंची तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

काम के सिलसिले में लंदन में था सौरभ राजपूत

जांच में ये भी पता चला है कि सौरभ राजपूत काम के सिलसिले में लंदन में था. वह 24  फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर आया था.वह किराये के घर में रहता था  क्योंकि उसके मुस्कान से लवमैरिज के बाद माता-पिता से मतभेद हो गए थे. वह अपनी बेटी को स्कूल लेकर जाता-आता दिखता था, लेकिन जब नहीं दिखा तो लोगों ने पूछा कि सौरभ कहां है, जिस पर मुस्कान ने कहा था कि वह पहाड़ों पर घूमने गया है. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि मुस्कान और साहिल बेहोशी की दवा देकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर देंगे. शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से जमा देंगे. हत्या के पीछे वजह की बात करें तो मुस्कान के माता-पिता ने नशे की लत को प्रमुख वजह बताया है. उन्होंने कहा कि साहिल शुक्ला उनकी बेटी को नशे के इंजेक्शन देता था. उन्हें डर था कि सौरभ के आने के बाद नशा बंद हो जाएगा, हालांकि ये शुरुआती जांच है हत्या के पीछे क्या मकसद था, ये पुलिस पूरी जांच के बाद ही बताएगी. (इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Jaipur Murder News: जयपुर में खौफनाक वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या | City Centre