माता मसानी चौकी बाबा का भंड़ाफोड हो गया है. दरअसल महिलाओं की समस्याएं दूर करने के बहाने बाबा पर रेप करने का आरोप लगा है. यही नहीं बाबा पर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस को कई पीड़ित महिलाएं मिली. बाबा को दिल्ली के द्वारका इलाके में गिरफ्तार किया गया. बाबा माता मसानी चौकी के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल है. इस मामले के आरोपी का असली नाम विनोद है.
34 साल की महिला अपने पति के साथ बाबा के दरबार में गई थी. उसने बताया कि उसके घर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बाबा ने उससे दीक्षा लेने के लिए कहा और 5 लाख रुपए मांगे. इसके बाद एक बार वो बाबा के दरबार में अकेले गई. आरोप है कि उस वक्त बाबा ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. इस मामले में फिलहाल बाबा से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : अधिक रिटर्न का वादा कर नागपुर के व्यवसायी से ₹5.39 करोड़ की धोखाधड़ी: पुलिस
ये भी पढ़ें : हरियाणा : नाबालिग बेटी से रेप और उसे गर्भवती करने के जुर्म में व्यक्ति को सुनाई गई मौत की सजा